शादी के नियत से किशोरी को उठाकर ले भागने का मामला पहुंचा थाना

शादी के नियत से किशोरी को उठाकर ले भागने का मामला पहुंचा थाना

रजौन, बांका: शादी की नियत से 16 वर्षीय लड़की को उठा ले भागने का मामला रजौन थाना पहुंचा है। इस मामले में लड़की के पिता ने बताया है कि उसके घर के पड़ोसी अशोक दास, सुमित्रा देवी, पूर्णिमा देवी, नीतू देवी एवं राजा दास ने 4 मार्च को ही घर पर आकर धमकी देकर गया था। इस बीच अशोक दास ने 6 मार्च की रात्रि बहला-फुसलाकर किशोरी को लेकर भाग गया है। पूरा आसपास पड़ोस सगे संबंधियों के यहां खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिलने की स्थिति में किशोरी के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराई है। वहीं एक दूसरे मामले में रजौन नवटोलिया गांव के छोटेलाल कापरी ने थाने में बाइक चोरी होने से संबंधित मामला दर्ज कराई है। अपने दर्ज मामले में बताया है कि 1 मार्च की सुबह 7 से 8 बजे के बीच अपने दामाद अनिमेष आलोक के साथ खेत देखने नरीपा रोड किनारे बाइक लगाकर गए थे। इसी बीच टीवीएस अपाचे 160 सीसी का आने के बाद गायब देखें। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बाइक चोरी से संबंधित मामला दर्ज कर ली है। एक अलग मामले में पुलिस के साथ 3 मार्च 2022 को अभद्र व्यवहार करते हुए पत्थरबाजी आदि करने के आरोप में बालू कारोबार मामले के आरोपित रविंद्र यादव अमदाहा ग्राम निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments