बांका: बुधवार की देर शाम खड़ियारा पंचायत अंतर्गत फूल्हारा गांव में सदानंद यादव पिता शालिग्राम यादव को फूलहरा गांव के ही संजय यादव ने मामूली विवाद में गोली मार दिया है। जिससे बुरी तरह घायल अवस्था में उसे बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां चिकित्सकों न उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। हालांकि घटना को लेकर अभी कोई भी पक्ष कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। परिजनों ने बताया कि सदानंद जमशेदपुर टाटा टिस्को में जॉब करता है और वह परसों घर आया था इसी दौरान आज संजय यादव उससे होली का खर्चा मांग रहा था नहीं देने को लेकर विवाद बढ़ाते हुए उसने गोली मार दी है।घटना की खबर के बाद खुद एसपी अरविंद गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रख रहे है और तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्ष के लोगो से बातचीत कर रहे है।वैसे पुलिस की भी निगरानी बढ़ा दिया गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...