दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका):थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव से परीक्षा देने उच्च विधालय शभुंगज आई एक नवम वर्ग की छात्रा लापता हो गई। काफी खोज बीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग पता नही चलने पर बुधवार को लापता छात्रा के परिजन थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत किया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के झखड़ा गांव की छात्रा वर्षा कुमारी पिता डिम्पल राम (16) वर्ग नवम की छात्रा थी। जो सोमवार को ही परीक्षा देने उच्च विधालय शभुंगज जाने की बात कहकर घर से निकली थी जब देर शाम तक घर नही पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। जहां बुधवार तक कोई सुराग पता नही चलने पर उसकी मां रेखा देवी सहित कई परिजन थाना पहुंचे। इस दौरान घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत इधर ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...