श्रीमन्नारायण धाम बनगांव पहुंचें बांका सांसद गिरधारी यादव एवं पूर्व विधायक मनीष कुमार, आयोजकों ने फूलमाला पहनाकर किया अभिनंदन

श्रीमन्नारायण धाम बनगांव पहुंचें बांका सांसद गिरधारी यादव एवं पूर्व विधायक मनीष कुमार, आयोजकों ने फूलमाला पहनाकर किया अभिनंदन

रजौन, बांका : श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आयोजित 38वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव के छठे दिन शनिवार को दिन के सत्र में वृंदावन से पधारे श्री बालकृष्ण लीला संस्थान के स्वामी श्याम सुंदर शर्मा जी के निर्देशन में रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा धनुषयज्ञ में शामिल होने राम और लक्ष्मण दोनों भाई महर्षि विश्वामित्र के साथ मिथिला पहुंचे, मिथिला पहुंचने से पूर्व भगवान राम द्वारा ऋषि गौतम की श्रापित पत्नी अहिल्या के उद्धार प्रसंग, मिथिला आगमन एवं पुष्प वाटिका प्रसंग का जीवंत मंचन किया गया, इस दौरान मधुर गीत-भजन कीर्तन के बीच श्रद्धालु काफी नाचते झूमते नजर आए, वहीं बता दें कि शनिवार को रात्रि सत्र में धनुष यज्ञ का भव्य आयोजन होना है, जिसे देखने के लिए महोत्सव स्थल पर श्रद्धालुओं का काफी भीड़ उमड़ रहा है, वहीं शनिवार को दिन के सत्र में प्रसंग के अंतिम बेला में बांका के सांसद गिरधारी यादव एवं धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पहुंचें, जहां आयोजक सदस्यों ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। बता दें कि महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले का भी श्रद्धालु काफी लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं इस महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए श्रीसीताराम सेवा ट्रस्ट एवं यज्ञ समारोह समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार राव, उपाध्यक्ष भानू कुमार भारती, सचिव रितेश कुमार सिंह, मंच संचालक अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित सभी ग्रामवासी तन-मन से लगे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments