बांका के अमरपुर में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।प्रशासन छानबीन में जुटी।

बांका के अमरपुर में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।प्रशासन छानबीन में जुटी।

  अमरपुर से दीपक की रिपोर्ट




बांका:  अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में नौ लोगों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। जबकि लगभग आधे दर्जन लोग शहर के विभिन्न निजी क्लिनिक एवं भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाजरत है। वहीं एक ही गांव के  दो युवक के आंख की रौशनी चले जाने की बात सामने आ रही है । जिसे स्वजन बेहतर इलाज के लिए भागलपुर लेकर गये है ।  चर्चा है कि लगभग सभी संदिग्ध की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है । लेकिन चिकित्सक एवं पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है ।हालांकि रेफरल अस्पताल में इमर्जेंसी रजिस्टर में अमरपुर बाजार के रघुनंदन पोद्दार का प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया । लेकिन चिकित्सक ने रजिस्टर में अल्कोहल टाक्सीसीटी यानि जहरीली शराब पीने के कारण होने का जिक्र किया है । बतातें चलें कि डुमरिया के आशीष सिंह एवं गोड्डा के विश्वसखानी गांव के विजय साह को लेकर स्वजन रेफरल अस्पताल पहुंचे । जहां डां विद्यासागर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया । जबकि कामदेवपुर के राजा तिवारी, ओडैय गांव के संजय शर्मा, अमरपुर के रघुनंदन पोद्दार एवं डुमरामा के सुमित मेहतर को रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के भागलपुर रेफर कर दिया गया था । लेकिन सभी का भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गया । जबकि डुमरिया के राहुल सिंह एवं पवई के राजू मंडल का भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गया है ।घटना के बाद पुलिस प्रशासन के भय से अधिकांश स्वजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया । बांकी शव को ऐन केन प्रकारेण चांदन नदी में दाह संस्कार करवा दिया गया ।शेष का इलाज के बाद मामले की सच्चाई सामने आने वाली है।

क्या कहते है डा. अशोक कुमार साह :- रेफरल अस्पताल में छह संदिग्ध मरीज आये थे । जिसमें दो की अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई थी । जबकि चार मरीज में उल्टी, बदन दर्द, सिर दर्द, कमजोरी आदि का शिकायत था । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments