विधायक ने विधानसभा में उठाया अग्निपीड़ितों एवं जर्जर सड़क का मामला

विधायक ने विधानसभा में उठाया अग्निपीड़ितों एवं जर्जर सड़क का मामला

रजौन, बांका : धौरैया विधानसभा के विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने सोमवार को बिहार विधानसभा के शून्यकाल में रजौन प्रखंड के चिलकावर गांव में विगत दिनों अग्निकांड पीड़ितों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का मांग भी की है। ताकि पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने से निजात मिल सके, साथ ही साथ विधायक श्री चौधरी ने रजौन प्रखंड के भूसिया मोड़ से लीलातरी गांव तक के लगभग 7 किलोमीटर तक की जर्जर अवस्था में पड़े सड़क को जनहित को देखते हुए सड़क मरम्मत एवं कालीकरण की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है तथा इससे आए दिनों प्रतिदिन दुर्घटना होते रहती है। मालूम हो इससे पूर्व भी विधायक भूदेव चौधरी ने क्षेत्र की कई समस्याओं की ओर सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। हाल ही में विधायक श्री चौधरी ने 3 मार्च दिन गुरुवार को सदन में नवादा बाजार को प्रखंड का दर्जा देने की भी मांग की है। विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि विधानसभा के गैर सरकारी संकल्प की सूचना के तहत बांका जिले के रजौन प्रखंड मुख्यालय से नवादा बाजार की दूरी 14 किलोमीटर है, तथा धोरैया प्रखंड मुख्यालय की दूरी 15 किलोमीटर है। जिससे आमजनों को अपने प्रखंड कार्यालय जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए विधायक ने धोरैया के चार पंचायत एवं रजौन के छह पंचायतों को जोड़कर नवादा बाजार को पूर्ण प्रखंड का दर्जा देने की मांग की है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments