शंभुगज के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में कोहराम

शंभुगज के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में कोहराम

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंंज (बांका): शंभूगंंज के एक युवक की शनिवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक चंचल कुमार सिंह उर्फ बाबू (25) पिता भोला प्रसाद सिंह कुर्मा पंचायत के गढ़ी कुर्मा गांव के रहने वाले हैं। बताया कि उक्त युवक अपना ससुराल पटना राजेंद्र नगर जा रहे थे। जहां रेलगाड़ी से उतरने के पूर्व गेट के समीप मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन रूकने के पूर्व जल्दबाजी मे उतरने की कोशिश में अचानक चंचल घटना का शिकार हो गए। जहां पैर फिसल जाने से गाड़ी के नीचे पटरी के बीच फंसकर मौके पर दुर्दांत मौत हो गई। जहां थोड़ी देर के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी चीख व पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना गांव पहुंचते ही समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जबकि मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां किशोरी देवी का रो - रोकर बुरा हाल हो गया है। वह हताश व निराश होकर अपने खोए लाडले को याद कर आंसू के घूंट पी रहे हैं। घर पर परिजनों के क्रंदन माहौल से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। मृतक के पिता बीते वर्ष बंगाल के आसनसोल में कोलफील्ड से सेवानिवृत्त हुए थे। जहां आसनसोल में निजी मकान में रहते हैं। हादसे का शिकार चंचल अपने दो भाई में छोटा भाई था। बड़ा भाई सन्नी कुमार इस घटना से काफी दुखी हो गए हैं। वहीं घटना से आहत मृतक की पत्नी निशु कुमारी (22) की रोते - रोते हालत बिगड़ पड़ी है। पीड़ित महिला को दो संतानों में एक आंचल कुमारी एवं अक्षय कुमार दोनों मासूम हैं। मृतक के पिता भोला प्रसाद अपने छोटे पुत्र की दर्दनाक मौत से सदमे में पड़ गए हैं। जबकि ग्रामीणों ने दूरभाष से सांत्वना देने का काम किया। गांव में उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

जहां रविवार को परिजन एवं ग्रामीणों ने बड़े भाई नंद कुमार सिंह के घर में रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दिया। जहां बुजुर्ग शिव शंकर सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अभिनंदन पांडेय, सुनील कुमार सिंह, अन्नू कपूर, सुजय कुमार सिंह सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया.

Post a Comment

0 Comments