दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): थाना क्षेत्र में होली व शब ए बारात पर्व शांतिपूर्वक मनाने व विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के मद्देनजर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस बल के जवानों के साथ बाजार की सड़कों व दर्जनो गांव में फ्लैग मार्च किया। इस क्रम में कुर्मा, करसोप, झखड़ा, मिर्जापुर, ओड़सामोड़,छत्रहार,आदि दर्जनो गांव में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन होली व शब ए बारात पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर कटिबद्ध है और पुलिस शरारती व आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है व ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस के द्वारा बाजार की सड़कों व ग्रामीण क्षेत्र में किए गए फ्लैग मार्च से यहां के असमाजिक तत्वों व उपद्रवियो में हड़कंम्प मच गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...