चांदन नदी के प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट पर छापेमारी के क्रम में बालू से लदी चार ट्रैक्टर किया गया जब्त

चांदन नदी के प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट पर छापेमारी के क्रम में बालू से लदी चार ट्रैक्टर किया गया जब्त

रजौन, बांका: चांदन नदी के प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट से छापेमारी के क्रम में बालू से लदी चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों के सहयोग से मंगलवार की रात चांदन नदी के रामपुर बालू घाट पर छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में बालू से लदी चार ट्रैक्टर को मौके पर चारो बगल से घेराबंदी करते हुए जब्त कर ली गई। रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी ट्रैक्टर चालक एवं बालू माफिया फरार हो गया। मालूम हो इसके पूर्व भी 12 मार्च की शाम रामपुर चांदन नदी प्रतिबंधित बालू घाट से बालू से लदी चार ट्रैक्टर को धर दबोचा गया था। मालूम हो हाईकोर्ट के आदेश पर चांदन नदी के घोघा बीयर से लेकर सिंहनान तक 13 किलोमीटर की दूरी तक करीब एक दशक से बालू खनन,उठाव, परिचालन, भंडारण आदि के मामले में पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बाद भी बालू माफिया कारोबारियों की सक्रियता की वजह से चांदन नदी के रामपुर, कैथा, दामोदरपुर, अमदाहा, सिंहनान, डुमरिया, मंझौनी, चिलकावर, भवानीपुर सहित कई स्थानों से बालू खनन, परिचालन, भंडारण आदि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments