श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से बामदेव का माहौल हुआ भक्तिमय

श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से बामदेव का माहौल हुआ भक्तिमय

रजौन, बांका : प्रखण्ड अंतर्गत बामदेव बाजार में शुक्रवार 4 मार्च से प्रारम्भ होकर गुरुवार 10 मार्च तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है, वहीं बामदेव बाजार सहित आसपास का माहौल काफी भक्तिमय हो गया है। यह सप्ताह ज्ञान यज्ञ विश्व शांति एवं सबके कल्याण के लिए नवयुवक संघ बामदेव एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी पंडित गिरिधर पाठक एवं आचार्य डॉ. इंद्रदेव सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी शीला देवी को बनाया गया है। श्रीमद्भागवत कथा के प्रसंग एवं मधुर गीत-भजन के बीच श्रोता झूमते नजर आए। वहीं बामदेव में श्रीमद्भागवत कथा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर समारोह समिति के अध्यक्ष कुंदन शर्मा, सचिव धीरज कुमार मंडल, सदस्य रमन राज राणा, सुमन कुमार,अमन कुमार,सोनू सिंह, राजकुमार स्वाभिमानी, संपूर्णानंद,संजय साह,सिट्टू राजबब्बर सहित अन्य ग्रामीण तन-मन से सहयोग कर रहे हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments