विधान परिषद निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ निर्वाचन तैयारी प्रारंभ

विधान परिषद निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ निर्वाचन तैयारी प्रारंभ

रजौन, बांका: बिहार के 24 विधान परिषद निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता 22 फरवरी मंगलवार से लागू हो गया है। बिहार के 75 सदस्य विधान परिषद में से स्थानीय प्राधिकार सह विधान परिषद 24 रिक्त पड़े सीटों पर निर्वाचन होना है । जिसमें भागलपुर सह बांका का भी निर्वाचन को लेकर तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान परिषद सह स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन की अधिसूचना 9 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि 16 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च, मतदान 4 अप्रैल एवं मतगणना 7 अप्रैल के साथ विधान परिषद निर्वाचन कार्य संपन्न हो जाएगा। मालूम हो भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद सदस्य मनोज यादव जदयू से बेलहर विधानसभा के लिए निर्वाचित होने की स्थिति में 11 नवंबर 2020 ईस्वी से स्थान रिक्त है। आगामी 4 अप्रैल को होने जा रहे विधान परिषद के निर्वाचन के लिए स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी, प्रमुख रूबी कुमारी, उपप्रमुख गुड्डू राजा, जिला परिषद सदस्य उत्तरी विभा देवी, मध्य सुमन कुमार पासवान, दक्षिणी मुकेश कुमार सिंह सहित 24 पंचायत समिति सदस्य,18 पंचायत मुखिया एवं 256 वार्ड सदस्य सहित 304 मतदाता 4 अप्रैल को होने जा रहे विधान परिषद सह स्थानीय प्राधिकार के लिए मतों का प्रयोग करेंगे। 22 फरवरी मंगलवार से आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में 8 मार्च मंगलवार को पंचायत समिति की होने जा रही दूसरी बैठक को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो पंचायत समिति की पहली बैठक 25 फरवरी शुक्रवार को रखी गई थी। 26 पंचायत समिति सदस्य में से प्रमुख रूबी कुमारी सहित 13 पंचायत समिति सदस्य की मात्र ही उपस्थिति को लेकर कोरम के अभाव में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह पदेन सचिव आनंद भूषण ने स्थगित करते हुए प्रमुख रूबी कुमारी के आदेश पर अगली पंचायत समिति की बैठक 8 मार्च को निर्धारित की गई थी। जिसे विधान परिषद चुनाव को लेकर 22 फरवरी से ही आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments