फरार आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर दिनभर शोकसभा और जुलूस होता रहा

फरार आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर दिनभर शोकसभा और जुलूस होता रहा

 बांका:दुष्कर्म के बाद आठ साल के बच्ची की हत्या मामले में पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर सभी आरोपी को गिरफ्तार करने की समय सीमा पूरा होने में कुछ ही समय शेष है।एक आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर के कारण लोगो का आक्रोश कम नही हुआ है।सोमवार को सुबह से शाम तक विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस के साथ फरार की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कुछ सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी पीड़ित को न्याय दो,दोषी को गिरफ्तार करो,हम लड़कियों की सुरक्षा की व्यवस्था के साथ दोषी को फांसी की मांग को लेकर जुलूस निकालते हुए कुछ देर के लिए मौन रह कर मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। वही दूसरी ओर स्थानीय सभी व्यवसायी ने इस घटना को लेकर अपनी दुकान स्वतः दिन भर बंद रखा।वही दूसरी ओर कई गांव की महिलाओं ने भी पूरे बाजार सहित तिवारी चौक से प्रखंड परिसर तक औऱ गांधी चौक से होकर दुर्गामंदिर तक जुलूस का आयोजन कर पुलिस को इस घटना के लिए पूरी तरह दोषी मानते हुए कहा कि पुलिस को जब दोपहर में ही बच्ची के गायब होने की जानकारी दी गयी तो उनके द्वारा कोई पहल नही कर घर वालो को अलग बगल खोजने को कहा गया।जिससे अपराधी को घटना के लिए काफी समय मिल गया। अगर पुलिस उसी वक्त सक्रिय होती तो बच्ची की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस ने लाश मिलने के बाद जो ततपरता दिखाई वही पहले दिखानी चाहिए थी। महिलाओं ने कहा कि अंतिम गिरफ्तारी तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।  वही बीडीओ राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को दस हजार नकद देकर नियमानुसार सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया। वही इस कांड के अनुसंधानकर्ता कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिले आवेदन के आधार पर सभी चार आरोपी श्रीधर वर्णवाल,अजय वर्णवाल,डोमन पासवान, और सोनम सोनी पर चांदन थाना कांड संख्या 58/22 दिनांक 20/3/22धारा 364,302,376 जी,201,एंव चार पोक्सो एक्ट में तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे ई रिक्सा चालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तार तीनो आरोपी से गहनता से पूछताछ के आधार पर लगातार छापामारी की जा रही है। पूछताछ में घटना की पुष्टि भी हुई है।.औऱ कुछ औऱ सहयोगी का नाम सामने आया है। सभी का मोबाइल भी जांच किया जा रहा है। देर शाम तक सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।




Post a Comment

0 Comments