शिवमणि चिल्ड्रन एकेडमी रेसिडेंशियल स्कूल का नवादा में हुआ शुभारंभ

शिवमणि चिल्ड्रन एकेडमी रेसिडेंशियल स्कूल का नवादा में हुआ शुभारंभ

रजौन, बांका : सोमवार को नवादा बाजार में शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी रेसिडेंशियल स्कूल का शुभारंभ किया गया। ये स्कूल पूर्व से पुराने जगह में संचालित हो रही है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया गया। स्कूल का उद्घाटन शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अलीवर्दी हलालखोर ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर अध्यक्ष अलीवर्दी हलालखोर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज सशक्त होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी के द्वारा बच्चों को वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। सचिव शिवपूजन सिंह ने कहा कि इस शाखा के जरिये आवासीय सुविधा के साथ यहाँ स्कूलिंग शिक्षा मिलेगी, वहीं उच्च कक्षा के बच्चों तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए छात्रों को उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। स्कूल के बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शैलेश कुमार, समाजसेवी उत्तम कुमार सिंह, शिक्षक महादेव वास्की, हेमशंकर कुमार, राजेश रजक, राजकुमार, सोनम कुमारी, अंकित कुमार, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments