अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

 

शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र में अवैध बालू की तस्करी थम नहीं रहा है,बल्कि दिन-प्रतिदिन और बढ़ते जा रहा है इस क्रम में पुलिस ने विशनपुर गांव के समीप अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति विशनपुर गांव के धनंजय सिंह एवं राकेश कुमार है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि लोहागढ़ नदी से अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर पहुंचे तो उपरोक्त दोनों व्यक्ति ट्रैक्टर पर अवैध बालू लादकर विशनपुर गांव की ओर आ रहा था।पहले तो पुलिस गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक ने चकमा दिया,लेकिन किसी तरह दोनों को दबोच लिया। सूत्रों की मानें तो लोहागढ़ नदी से सिर्फ विशनपुर गांव ही नहीं,बल्कि मालडीह,बंधुडीह इत्यादि गांव के समीप बालू का उत्खनन हो रहा है। इसके अलावे बदुआ नदी से भी गढ़ीमोहनपुर, पौकरी, इत्यादि कई ठिकानों से अवैध बालू का खेल हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments