चांदन ओटो चालक की जसिडीह थाना क्षेत्र में मौत या हत्या पुलिस कर रही है जांच

चांदन ओटो चालक की जसिडीह थाना क्षेत्र में मौत या हत्या पुलिस कर रही है जांच

 बांका:  सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव के एक 26 वर्षीय ओटो चालक की दर्दमारा मानिकपुर मुख्य सड़क मार्ग के धबोना के समीप सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार भनरा गांव निवासी  गणेश यादव 26 बर्ष अपनी ओटो देर शाम  मानिकपुर से अपने घर भनरा लौट रहा था ।इसी दौरान धबोना मोड़ के समीप ओटो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । राहगीरों की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए देवघर ले जा रहे थे मगर देवघर पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी । वहीं ग्रामीणों का मानना है की गणेश की मौत दुर्घटना मे नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है। क्योंकि घटना स्थल से एक मोबाइल भी मिली है। वह किसकी मोबाइल है औऱ घटनास्थल पर कैसे आयी पुलिस उसका पता लगा रही है। हालांकि युवक का शव गांव पहुंचते ही जसीडीह थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है, और आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है ।युवक की मौत से पुरे परिवार ओर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक की आकस्मिक मौत से चार वर्षीय एक लड़की और दो वर्षीय एक लड़के के सिर से पिता का साया उठ गया है।

शनिवार सुबह लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया है। घटना स्थल झारखंड के जसिडीह थाना क्षेत्र होने के कारण मामला जसिडीह में ही दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments