दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका):प्रखंड क्षेत्र के पक्की सड़क पर वाहनों की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चालक की लापरवाही की वजह से अधिकतर सड़क दुघर्टनाएं हो रही है। इस क्रम में शंभूगंंज - खेसर मुख्य पथ मालडीह पंचायत स्थित बरौथा गांव में बीती देर रात शनिवार को बालू लदे हुए एक ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी उक्त गांव के टिंकू कुमार (25) पिता अरविंद यादव हैं। जहां स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डाक्टर संदीप कुमार ने उक्त युवक को खतरे से बाहर बताया है। युवक के पैर में गंभीर रूप से चोटिल होकर लहुलुहान हो गया है। बताया कि दस बजे रात में भोजन कर घर के समीप सड़क पर टहल रहे थे। जहां बेकाबू बालू लदे हुए एक ट्रेक्टर की चपेट में आने से जख्मी हो गए। युवक द्वारा थोड़ी सी फुर्ती के कारण वह बाल बाल जान बच गया। अन्यथा किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया कि रात में अवैध बालू का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे सड़क किनारे बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने अवैध बालू के कारोबारी पर रोक लगाने की मांग की है। जिससे बेलगाम वाहनों की रफ्तार कम होने से सड़क दुघर्टना में कमी आएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...