ट्रक के ठोकर से जुगाड गाड़ी चालक हुआ जख्मी।

ट्रक के ठोकर से जुगाड गाड़ी चालक हुआ जख्मी।

 दीपक कुमार


अमरपुर(बांका): अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग में गंगापुर गढैल गांव के समीप ट्रक के ठोकर से जुगाड गाड़ी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी जुगाड गाड़ी चालक सजौर थाना क्षेत्र के बंधाव गांव निवासी वागेश्वर सिंह का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जुगाड गाड़ी अमरपुर बाजार की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गंगापुर गढैल गांव के समीप सामने से तेजगति से आ रहे ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर जुगाड गाड़ी में ठोकर मार दिया। जिसमें जुगाड गाड़ी चालक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर कुल्हडिया चौक के समीप ट्रक को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जुगाड गाड़ी चालक सब्जी का व्यापार करता है। जो अमरपुर बाजार सब्जी खरीदने आ रहा था।


Post a Comment

0 Comments