अमरपुर से दीपक कुमार।
बांका: अमरपुर थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें शंभूगंज थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव निवासी तरूण कुमार पाण्डेय, शहर के वार्ड संख्या आठ के परशुराम मंडल व वार्ड संख्या नौ के सीताराम तांती, बनियांचक के राकेश कुमार, काशपुर के राजेश साह, कोइंधा के मनोज शर्मा, कुशमाहा के गोपाल मिश्रा सहित अन्य गांवों के लोग थे । तरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि वह लगभग 25 वर्ष पूर्व धर्मपुर हाट के समीप लगभग सात कट्ठा जमीन केवाला लिया था । जो उसके नाम से जमाबंदी है, और उक्त जमीन का वर्तमान वर्ष तक राजस्व का भुगतान भी कर रहे है । लगभग एक वर्ष पूर्व धर्मपुर गांव के पुष्पकांत यादव को जमीन का देखरेख करने के लिए रखा । लेकिन अब वह जमीन पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लिया है । तथा फसल का पैदावार भी नहीं दे रहा है । जब वह इसको लेकर विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए जान मारने का धमकी देने लगा । वहीं सीआई ग्यादीन यादव ने बताया कि शिविर में पूर्व के तीन आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है शिविर में आये आवेदन पर दूसरे पक्ष को अगले जनता दरबार में जमीन से जुड़े दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है । इस अवसर पर दारोगा एवं अंचल के राजस्व कर्मचारी मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...