शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ की सफलता को लेकर समिति की दूसरी बैठक सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोज

शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ की सफलता को लेकर समिति की दूसरी बैठक सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोज

रजौन, बांका : रजौन प्रखण्ड अंतर्गत थाना परिसर स्थित राजवनेश्वर नाथ शिव मंदिर के पूजा सह सेवा समिति द्वारा आगामी 5 मई से 13 मई तक होने जा रहे श्री श्री 1008 शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को समिति की दूसरी बैठक सह होली मिलन समारोह रजौन थाना स्थित यज्ञशाला परिसर में समिति के प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दूसरी बैठक में खैरा पंचायत के भदवा गांव के मूर्तिकार श्यामसुंदर पंडित के पुत्र मिथुन पंडित एवं सिंहनान गांव के मनोरंजन चौधरी को आमंत्रित किया गया था। देवी देवताओं का सुंदर आकर्षक प्रतिमा निर्माण के लिए मूर्ति कारों जानकारी साझा की गई। बैठक में उपस्थित यज्ञ समिति के अध्यक्ष, सचिव प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजू उर्फ राजेंद्र प्रसाद साह एवं महारुद्र यज्ञ समिति के प्रबुद्ध जन सिकंदर यादव, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद साह, नरेश पांडेय, अवधेश झा, वीरेंद्र यादव, डॉ. प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व उप मुखिया प्रकाश मंडल, रजौन मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर हरिजन, मंदिर के पुजारी उदय कांत झा, मुकेश झा, मनीष चौबे, प्राण मोहन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित महारुद्र यज्ञ समिति के अधिकारियों एवं सदस्यों ने यज्ञ की तैयारी जोर शोर से करने की बात कही।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments