महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में किया गया जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में किया गया जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना

 दीपक कुमार


अमरपुर (बांका): महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना को लेकर पुरे दिन श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा। खासकर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा, रजौन, शंभूगंज, फुल्लीडुमर, धोरैया बांका सहित अन्य जगहों से सैकड़ों की संख्या लोग जलाभिषेक करने पहुंचे। बांका न्यायलय के सीजीएम सर्वेश कुमार मिश्रा भी सपरिवार ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर पुजा करने पहुंचे। जहां मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अनुष्ठान कराया। जबकि मंदिर परिसर में लगे मेला का प्रमुख मंजू देवी उप प्रमुख महेश मंडल एवं विशनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं मेढियानाथ, सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर डुमरिया, बिंदुधाम व सिंधु धाम कामदेवपुर, पैनियानाथ, कुडझप्पानाथ महादेव मंदिर चोरवैय नाथ महादेव मंदिर, सलेमपुर महादेव मंदिर,रामचंन्दपुर महादेव मंदिर, तारडीह ठाकुरबाड़ी मंदिर, कुशमाहा महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में पुजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं विधी व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती किया गया है।


Post a Comment

0 Comments