दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के द्वारा घर-घर जल में पानी के दुरुपयोग रोकने हेतु । लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बांका एव शिक्षा विभाग बांका द्वारा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।क्षेत्र के भरतसिला, छोटी भरतसिला,असौथा नगेल, मालडिह, भागवतक सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कला- जत्था टीम लीडर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेयजल का दुरुपयोग नहीं करने के संबंध में जागरुक किया गया। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा पेयजल से मवेशी नहीं धोने, पटवन नहीं करने, गाड़ी नहीं धोने, नल से जल लेने के बाद बंद करने सहित अन्य बातें की जानकारी देते हुए पेयजल के दुरपयोग नहीं करने के संबंध में बताया गया। कला जत्था द्वारा हर घर नल जल योजना के संबंध में किसी भी तरह का शिकायत टोलफ्री नंबर 1800123121 पर पीएचडी विभाग को कर सकते हैं. इस मौके पर कलाकार बजरंगी, धनंजय, किशोर, पंचानंद, दयाशंकर, मिथुन, नेहा,निधी,लक्ष्मी, अन्नपुर्णा, प्रियंका सहित अन्य थे.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...