अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएन सिंह कॉलेज में भी गोष्ठी का किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएन सिंह कॉलेज में भी गोष्ठी का किया गया आयोजन

रजौन, बांका: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सविता कुमारी एवं संचालन प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी कर रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित एवं जन जागृति के लिए कॉलेज की ओर से प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अशोक प्रसाद सिंह, प्रोफेसर संजय प्रसाद सिंह एवं कॉलेज की छात्रा की ओर से सुगंधा रानी, दुलारी कुमारी आदि वक्ताओं ने नारी शक्ति को सर्वोच्च शक्ति मानते हुए महिलाओं को और सशक्त करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह द्वारा की गई थी। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों से लेकर काफी संख्या में कॉलेज की छात्र-छात्राओं आदि ने भाग लिया।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments