पीड़ित के वार्ड में तीन दिनों से नही जला चूल्हा

पीड़ित के वार्ड में तीन दिनों से नही जला चूल्हा

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय की एक आठ साल की बच्ची के साथ अपहरण,दुष्कर्म और हत्या मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पूरे मोहल्ले में खामोशी छाई हुई है। किसी भी परिवार में इस घटना के बाद चूल्हा नही जला है।जबकि जबकि मृतक बच्ची की मां, पिता और परिवार के अन्य लोगो के आंसू रुकने का नाम नही ले रहा है।सोमवार देर रात बीडीओ राकेश कुमार की उपस्थिति में उक्त पीड़ित बच्ची का दाहसंस्कार चांदन नदी घाट पर किया गया।जिसमें सेकड़ो लोगो ने जुलूस की शक्ल में किया गया। उस परिवार से मिलने आने वाले लोग भी वहां पहुंच कर अपनी आंखें नम कर लौट रहे है। इस जघन्य अपराध को देख कर कोई परिवार के लोगो को संतावना भी नही दे सकते है। सोमवार शाम राजद प्रदेश प्रवक्ता रितु जयसवाल पूर्व बेलहर राजद विधायक  रामदेव यादव कटोरिया पूर्व राजद विधायक सीमा स्वीटी हेम्ब्रम पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय की मांग के लिए आवाज उठाया।

पुलिस की कार्रवाई- घटना के बाद मृतक के चाचा के आवेदन पर चार आरोपी के खिलाफ चांदन थाना कांड संख्या 58/22 धारा 364,302,376 डी,201 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी श्रीधर वर्णवाल,अजय वर्णवाल और डोमन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि ई रिक्सा मालिक सोनम सोनी जो घटना के दिन से ही गायब है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। पकड़े गए आरोपी अजय वर्णवाल के पहने पेंट जिसपर सीमेन और बालू लगा था उसे भी जप्त कर लिया गया है। अनुसंधान कर्ता नीरज तिवारी ने बताया कि जल्दी ही फरार आरोपी को पकड़ कर आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल में मामला भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments