बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय की एक आठ साल की बच्ची के साथ अपहरण,दुष्कर्म और हत्या मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पूरे मोहल्ले में खामोशी छाई हुई है। किसी भी परिवार में इस घटना के बाद चूल्हा नही जला है।जबकि जबकि मृतक बच्ची की मां, पिता और परिवार के अन्य लोगो के आंसू रुकने का नाम नही ले रहा है।सोमवार देर रात बीडीओ राकेश कुमार की उपस्थिति में उक्त पीड़ित बच्ची का दाहसंस्कार चांदन नदी घाट पर किया गया।जिसमें सेकड़ो लोगो ने जुलूस की शक्ल में किया गया। उस परिवार से मिलने आने वाले लोग भी वहां पहुंच कर अपनी आंखें नम कर लौट रहे है। इस जघन्य अपराध को देख कर कोई परिवार के लोगो को संतावना भी नही दे सकते है। सोमवार शाम राजद प्रदेश प्रवक्ता रितु जयसवाल पूर्व बेलहर राजद विधायक रामदेव यादव कटोरिया पूर्व राजद विधायक सीमा स्वीटी हेम्ब्रम पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय की मांग के लिए आवाज उठाया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...