शिक्षामंत्री से मिलकर राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर के चहारदीवारी एवं भवन निर्माण की विधायक ने की मांग

शिक्षामंत्री से मिलकर राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर के चहारदीवारी एवं भवन निर्माण की विधायक ने की मांग

रजौन,बांका : धौरैया विधानसभा के विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने बुधवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर तथा पत्र के माध्यम से बांका जिले का एकमात्र जिला स्कूल का दर्जा प्राप्त राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर के चहारदीवारी तथा भवन निर्माण की मांग की है। मालूम हो कि धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने इसके पूर्व भी दो अलग अलग सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर का मुद्दा उठाया था, जिसपर बिहार के शिक्षा मंत्री का मौखिक एवं लिखित रुप से जनवरी 2021 में उत्तर आया था कि विद्यालय में भवन निर्माण की प्रक्रिया 2021-22 के वित्तीय वर्ष में हो जाएगी, लेकिन अबतक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, जिसके कारण बुधवार को फिर विधायक ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री को पत्राचार कर अविलंब राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर में भवन निर्माण एवं चहारदीवारी की मांग की है, साथ ही साथ विधायक ने निवेदन के क्रम में रजौन प्रखंड अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग के तेरहमाइल से मकरमडीह होते हुए कैथा गांव तक आरसीडी सड़क का चौड़ीकरण एवं मरम्मतीकरण करने की भी मांग की है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments