दीपक कुमार की रिपोर्ट
अमरपुर ( बांका ): दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गया । इंग्लिशमोड़ - शंभूगंज मुख्य मार्ग में इंग्लिश गांव के समीप ओटो पलटने से ओटो पर सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी फुल्लीडुम्मर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी ललिता देवी, नयाचक गोरगम्मा गांव निवासी अनिरूध्द यादव व विकास यादव एवं असरगंज के नयागांव कुमैठा गांव निवासी रितेश झा का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया । घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ओटो तेजगति से इंगलिशमोड़ चौक की ओर जा रहा था । इसी क्रम में इंग्लिश गांव के समीप मुख्य सड़क पर बनाये गये स्पीड ब्रेकर में ओटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया । मौके पर मौजूद लोगों दुर्घटनाग्रस्त ओटो से सभी जख्मी को बाहर निकाला । साथ ही सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया । जहां डा. विद्यासागर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । वहीं दूसरी घटना शहर के पानी टंकी के समीप हुआ । जिसमें दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक पवई गांव निवासी रंजीत साह एवं बाजार निवासी सौरभ कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...