बांका: चांदन प्रखंड संसाधन केंद्र, के सभागार कक्ष में प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिक्षक मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड के अधिकांश प्रधानाध्यापको द्वारा सर्वसम्मति में मुख्य रूप से मध्यान भोजन संचालन में आ रही समस्या पर चर्चा की गई । साथ ही उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने वर्तमान व्यवस्था में मध्यान भोजन संचालन में कठिनाई महसूस करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना) बांका से समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अनुरोध करने का निर्णय लिया।साथ ही सभी जिला संगठनों से समस्या समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि भोजन संचालन में जटिलता को देखते हुए इस योजना को क्रियान्वित करने में असमर्थता भी जताई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...