लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति रस में झूमते नजर आए भगवान के कई भक्त

लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति रस में झूमते नजर आए भगवान के कई भक्त

रजौन,बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत लीलातरी गांव में 24 फरवरी दिन गुरुवार से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर लीलातरी गांव में ज्ञान एवं भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है। इससे लीलातरी एवं आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है, इससे आसपास का पूरा क्षेत्र भक्ति रस से सराबोर हो गया है। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर लीलातरी एवं आसपास के गांव से आए श्रद्धालुओं में भी काफी हर्ष एवं उत्साह देखी जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन मंगलवार को कथास्थल सह पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से काफी गुलजार रहा। कथा प्रवचन के साथ-साथ आकर्षक झांकियों के दर्शन से श्रद्धालु अध्यात्म की गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। कथा के छठे दिन मंगलवार को प्रातःकालीन सत्र में चीरहरण प्रसंग एवं गोवर्धन पूजा तथा संध्याकालीन सत्र में महारास, कंस उद्धार एवं भगवान कृष्ण और रुक्मिणी विवाह प्रसंग का आयोजन हुआ। कथा के दौरान तरह-तरह की आकर्षक झांकियां भी दिखाई जा रही थी, जिसे देखकर श्रद्धालु काफी भावुक एवं मंत्रमुग्ध नजर आ रहे थे। बता दें कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन कृष्ण-सुदामा प्रसंग होने के बाद हवन यज्ञ, मंगल आरती एवं कीर्तन-भजन के साथ बुधवार 2 मार्च को हो जाएगा। कथा के दौरान कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी महाराज के मुखारविंद से अमृत वचन एवं मधुर गीत भजन को सुनकर श्रोता ज्ञान व भक्ति की गंगा में गोते लगाते नजर आ रहे थे। इस दौरान विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगीतमय भजन कीर्तन के बीच कई श्रद्धालु मस्ती से झूमते नजर आए। मालूम हो लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सह पंचायत सेवक शशि प्रसाद सिंह, धर्मपत्नी नीलम देवी, सुपुत्र सुदर्शन प्रसाद सिंह करवा रहे हैं। इस ज्ञान यज्ञ को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर यज्ञ आयोजनकर्ता के साथ-साथ ग्रामीण अजीत कुमार राव, भानू भारती, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, नवीन प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अनंत कुमार सिंह सहित समस्त लीलातरी ग्रामवासी डटे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments