अमरपुर से दीपक कुमार
अमरपुर (बांका) तारडीह गांव स्थित माधो मंडल राधा -कृष्ण ठाकुरवाड़ी में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव बुधवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया । कलश शोभायात्रा बौंसी गुरूधाम के पंडित अंशु मिश्रा के नेतृत्व में ठाकुरवाड़ी परिसर से निकलकर फरीदपुर गांव होते हुए बुढा महादेव मंदिर में पहुंचा । जहां विद्वान पंडितों के टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पुरा किया गया । इसके बाद कलश शोभायात्रा फरीदपुर सहित तारडीह गांव के विभिन्न टोला होते हुए ठाकुरवाड़ी परिसर पहुंचा । जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया । शोभायात्रा में तारडीह, फरीदपुर, किशनपुर, रूपसा, लौसा सहित आसपास के अन्य गांवों के 351 महिला शामिल हुई । कलश शोभायात्रा में राम दरबार, राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवता का आकर्षक झांकी का प्रस्तुति किया गया । आयोजन समिति के रंजीत मंडल ने बताया कि बुधवार से मंगलवार तक वृंदावन बरसाना से आये राम लीला मंडली एवं स्थानीय रामलीला मंडली द्वारा रामलीला एवं कृष्णलीला का मंचन करेंगे । इसके अलावा वृंदावन से आये कथावाचक डोरी लाल महाराज एवं बौंसी गुरूधाम के पंडित अंशु मिश्रा द्वारा दोनों पाली में रामकथा का वाचन करेंगे । कलश शोभायात्रा में आचार्य ललन मंडल एवं उनकी पत्नी पूजा देवी थी । वहीं तारडीह पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार ने बताया कि माधो मंडल ठाकुरवाड़ी में उनके पूर्वज द्वारा दशकों से महाशिवरात्रि के प्रति रामविवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
इस अवसर पर बादुल मंडल, अभय मंडल, ललन मंडल, संजीव ठाकुर, मनोहर साह, राजू साह रामी ततवा बद्री ततवा सहित तारडीह गांव के काफी संख्या में लोग एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...