महिसौथा गांव के महादलित टोला वार्ड संख्या दो आज भी सड़क व पानी जैसे बुनियादी सुविधा से बंचित

महिसौथा गांव के महादलित टोला वार्ड संख्या दो आज भी सड़क व पानी जैसे बुनियादी सुविधा से बंचित

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के महिसौथा गांव के महादलित टोला वार्ड संख्या दो की सैकड़ो की आबादी आज भी सड़क व पानी जैसे बुनियादी सुविधा से बंचित है। महादलितो की इस समस्या को लेकर ना तो पंचायत प्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी ही गंम्भीर है। नतीजन महिसौथा गांव के महादलित टोला की तीन दर्जन घरो के लोग आज भी कच्ची सड़क पर से होकर चलते है और कुएं व चापाकल की पानी दुर दराज से लाकर प्यास बुझाते है। लगातार पानी व सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग पर भी पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीन रवैया को देखकर बुधवार को उन लोगो का आक्रोश फुट पड़ा। जहां गांव की सड़कों पर ही एकत्र होकर ग्रामीणों मे पूर्व वार्ड सदस्या शांन्ति देवी के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे राजेश दास, धमेन्द्र दास, अशोक दास, गुलेश्वर दास, कमलु दास, विजय दास, पूनम देवी, रूना देवी, सरिता देवी आदि ने बताई कि सरकार एक तरफ महादलितो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ देने का ढ़िढ़ोरा पीट कर विकास का दाबा कर रही है। किन्तु महिसौथा महादलित टोला के लोग आज भी पानी व सड़क की सुविधा से बंचित है। आक्रोशित ग्रामीणो ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही नल जल योजना का जलमीनार बना जमीन के नीचे उनके घरो तक सप्लाई पाईप भी विछाया गया। किन्तु आज तक‌ उनके घर पर नल का ना तो टोटी लगा और ना ही पानी पहुंचा। इतना ही नही महादलित ‌टोला महिसौथा आने के लिए सड़क जो  आजादी के पहले था वही कच्ची सड़क आज भी है। इधर यहां के वर्तमान वार्ड सदस्या रिंकू देवी ने बताई कि सड़क का निर्माण कार्य सात निश्चच योजना से कराया जाएगा साथ ही पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसको लेकर वो प्रयासरत है।


Post a Comment

0 Comments