दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र में कोरोना काल में लोकडाउन के बाद लंबी अवधि के बाद विधालय खुला। सरकार के निर्देश पर विधालय में मध्याह्न भोजन नयी नियमावली के साथ शुरू हुई। लेकिन बहुत विधालय में पानी नहीं रहने से साथ ही साथ मध्याह्न भोजन बनाने का वर्तन नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बंद हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रा विधालय झखरा एवं इसी विधालय में सिफ्ट किये गई एन पी एस झखरा पुर्वी टोला के विधालय में मध्याह्न भोजन बंद हैं। जहां प्राथमिक विद्यालय झखरा में 100 एवं एन पी एस झखरा पुर्वी टोला में 76 छात्र-छात्रा नामांकित है।दोनों विधालय के प्रभारी आरती कुमारी एवं कृष्णानंद सिंह ने बताया कि दोनों विधालय के मध्याह्न भोजन बनाने का वर्तन 19-01-2020 में ही चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि चोरी की प्रथामिकि थाना में किया गया है साथ ही इसकी सूचना लिखित रूप से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी दिया गया है।दोनों विधालय के प्रभारी ने बताया कि वर्तन के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हैं। विधालय के छात्र- छात्रा पुजा कुमारी, साक्षी कुमारी, नीतीश कुमार,भरतभुषण,पल्लवी,निशु,संध् या,सालु,रोविन, श्रृष्टि,रीस्ता,चंदन सहित सभी छात्र-छात्रा ने बताया कि सुबह स्कूल आते है और मध्याह्न भोजन विधालय में नहीं बनने के कारण घर पर ही खाने जाते हैं।सभी छात्रों ने कहा कि घर से आने-जाने में समय बरवाद हो जाता है जिससे पढ़ाई करने में परेशानी होती हैं। इस संबंध में प्रखंड ए डी एम प्रभारी प्रेम शंकर सिन्हा ने बताया कि वर्तन का व्यवस्था भेंडर के द्वारा किया गया है। दो से तीन दिन में मध्याह्न भोजन शुरू हो जायेगा.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...