रजौन प्रखण्ड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई रंगोत्सव होली एवं शव-ए-बारात

रजौन प्रखण्ड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई रंगोत्सव होली एवं शव-ए-बारात

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र में रंगों का त्योहार रंगोत्सव होली एवं अल्पसंख्यक समुदाय का शव-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रजौन बाजार के वीआईपी कॉलोनी, शांति नगर कॉलोनी, पुनसिया, खिड्डी, राजावर, संझा-श्यामपुर, मकरमडीह, नवादा, लकड़ा, बामदेव, परघड़ी, नीमा, लश्करी, विष्णुपुर, गोविंदपुर, दुर्गापुर, मोहना, बरौनी, मोरामा बनगांव, सोहानी, उपरामा, लीलातरी, भूसिया, कठौन, महादा सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ युवक, युवितयों एवं महिलाओं ने पारंपरिक फाग गायन के साथ-साथ भोजपुरी तथा फिल्मी होली गीतों के धुनों पर नाचते-झूमते, कमर मटकाते हुए एक दूसरे पर रंग-अबीरों की बारिश करते हुए रंगोत्सव होली का जमकर आनंद उठाया। वहीं शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के चकवीर, मकरमडीह, चकमुनिया, कटियामा, कैथा, रसलपुर, हरना, धाय-हरना, हरना-बुजुर्ग, परसौतीपुर, मिल्की सहित अन्य अल्पसंख्यक गांवों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शव-ए-बारात पर्व को धूमधाम से मनाया। बता दें कि प्रखण्ड क्षेत्र के लकड़ा, बरौनी, खैरा सहित कुछ ग्रामीण इलाकों में शनिवार को भी होली मनाई गई है। होली एवं शव-ए-बारात को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी लोगों में हर्षोल्लास एवं काफी उमंग देखी गई। प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों ने रंगोत्सव होली के अवसर पर रंग-अबीर खेलने के साथ-साथ तरह-तरह के पुआ-पकवानों सहित अन्य व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। होली के अवसर पर रजौन बाजार के नवयुवकों की टोली ने ट्रैक्टर के ट्रेलर में पानी भरकर रंगों को घोलकर मुख्य सड़क मार्ग में भ्रमण करते हुए मस्ती करते हुए दिखे तो वहीं बरौनी, उपरामा सहित कई ग्रामीण इलाकों में लोगों ने परम्परागत होली के अस्तित्व को बचाते हुए टोली बनाकर घर-घर घूमते हुए ढोलक, हारमोनियम, मृदंग, मंजीरे सहित अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर पारंपरिक फाग गायन के साथ-साथ नाचते-झूमते नजर आए। उपरामा गांव के विन्देश्वरी चौधरी, हृदय चौधरी, आलोक चौधरी, मुन्ना चौधरी, विभूति सिंह, दिलीप चौधरी, मिथिलेश चौधरी, राजू चौधरी, कुमोद चौधरी एवं बरौनी के प्रोफेसर सुनील चौधरी, राहुल चौधरी आदि ने बताया कि इस आधुनिकता के दौर में फाग गायन के प्रति लोगों की अब दिलचस्पी कम हो रही है। यही कारण है कि परंपरागत होली का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी अपने पुलिस वाहन तथा पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार मुख्य सड़क मार्गों पर गश्त लगाते नजर आए। शांतिपूर्ण माहौल में रंगोत्सव होली एवं शव-ए-बारात को सम्पन्न कराने के लिए बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मुहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान सशस्त्र बलों के साथ लगातार मुस्तैद दिखे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments