थाना परिसर में प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से लगाया जनता दरबार 

थाना परिसर में प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से लगाया जनता दरबार 

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज(बांका): सरकार के निर्देश पर क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को निराकरण के लिए शनिवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी दुर्गेश कुमार दीपक एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत के संयुक्त रूप जनता दरबार का आयोजन किया गया.जनता दरबार में झखरा गांव के राम रंजन मिश्र व गोपाल सिंह के बीच नापी, कुंथा गांव के ज्योतिष यादव व मोतीलाल यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर नोटिस देने, छतहार गांव के विमला देवी व राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अपने हिस्से से ज्यादा जमीन विक्री करने सहित पांच मामलों जनता दरबार में आया. राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि सीओ साहब के बांका जाने को लेकर सभी का आवेदन लिया गया, अगले जनता दरबार में सभी के आवेदन का जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सीआई राजेश झा,सअनि शिवलोचन पासवान सहित अन्य थे.


Post a Comment

0 Comments