रजौन के तीन गांव में शराब भट्टी एवं कारोबारियों की खोज के लिए चलाई गई ड्रोन कैमरा, नहीं मिली कहीं सफलता

रजौन के तीन गांव में शराब भट्टी एवं कारोबारियों की खोज के लिए चलाई गई ड्रोन कैमरा, नहीं मिली कहीं सफलता

रजौन, बांका: शराब कारोबारियों एवं तस्करों की खोज के लिए एंटी लिकर टीम के नेतृत्व में गुरुवार को रजौन थाने के 3 गांव में ड्रोन कैमरा की मदद से खोज की जा रही थी। ड्रोन कैमरा की मदद के बाद भी एंटी लिकर टीम को कहीं भी कोई हाथ नहीं लगी। एएलटीएफ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के हवाले से रजौन एंटी लिकर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया गुरुवार को ड्रोन कैमरा मैन पंकज कुमार के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा की मदद से बामदेव, रजौन मुसहरी टोला एवं फुतकीपुर तीन गावों में सघन ड्रोन कैमरा चलाया गया। इसके बाद भी तीनों गांवों में से कहीं भी शराब से संबंधित कुछ भी हाथ नहीं लगी। एंटी लिकर टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार, ड्रोन कैमरा मैन पंकज कुमार सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल कैंप कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments