पांच में से चार राज्यों में भाजपा के प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाली विजय जुलूस, जमकर की गई आतिशबाजी

पांच में से चार राज्यों में भाजपा के प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाली विजय जुलूस, जमकर की गई आतिशबाजी

बांका : लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने एवं गुरुवार 10 मार्च को हुई मतगणना के बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के समर्थकों और राष्ट्र भक्तों के भरपूर प्रयास से देश के पांच में से चार राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहराया, इस खुशी में देश के अनेक प्रांतों, शहरों के साथ-साथ बांका जिले में भी खुशी की लहर देखी गई। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में हाल ही में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ है, जिसका परिणाम गुरुवार को आया है, इसमें उत्तरप्रदेश में जहां योगी सरकार को जनता ने दूसरी बार मौका दिया, वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी भाजपा ने प्रचण्ड रूप से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस खुशखबरी से जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है। चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत होने पर जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा हाथों में तिरंगा एवं भाजपा के झंडे को लेकर विजय जुलूस निकाली गई। इसी कड़ी में गुरुवार को देर संध्या में रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों द्वारा सड़कों पर विजय जुलूस निकालने के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए अबीर-गुलाल लगाते हुए आपस में मिठाइयां बांटी गई और भारत माता की जय, वन्दे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, योगी-मोदी जय श्री राम आदि की जमकर जयकारे एवं नारेबाजी लगाई गई। इस मौके पर प्रखण्ड भाजपा महामंत्री उत्तम सिंह हड़तोड़ा, पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा, मनीष अनुज कुमार, वरुण कुमार, गौतम ठाकुर, मिथुन कुमार, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रचण्ड जीत पर जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी भी की। वहीं दूसरी ओर जिले के बौंसी प्रखण्ड अंतर्गत बौंसी बाजार में अवस्थित बजरंगबली चौक पर गुरुवार को देर संध्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख प्रदीप कुमार झा, संघ के राजाराम अग्रवाल, विक्की मिश्रा, प्रकाश चौधरी, गणेश मुर्मू, राहुल रजक आदि कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ आतिशबाजी और रंगोत्सव होली के पहले होली मनाई और मिठाइयों का भी वितरण किया गया एवं कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के शानदार तरीके से भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, योगी मोदी जय श्री राम, संकट मोचन कृपा निधान, चिंतामणि मधुसूदन भगवान, हर हर महादेव आदि जयकारों से बौंसी बाजार गुंजायमान हो उठा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments