वसंत गोष्ठी में प्रणव की श्रेष्ठ कविताएं पुस्तक जीवन चक्र का किया गया अवलोकन

वसंत गोष्ठी में प्रणव की श्रेष्ठ कविताएं पुस्तक जीवन चक्र का किया गया अवलोकन

रजौन, बांका : रविवार 13 मार्च को अविनाश पैलेस परिसर बांका में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की वसंत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते यह काफी लंबे समय बाद संपन्न हो पाया। इस मौके पर यथासंभव साहित्यकारों ने इसको कोरोना काल की अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के संरक्षक शंकर दास ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अचल भारती कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आशीष कुमार महासागर ने किया। इस मौके पर मयंक कुमार दत्ता, शिव कुमार सिंह, शिव पंडित, शंकर सुमन ,नवल किशोर पंडित, अंबिका, हनुमान जी, अरुण कुमार सिन्हा, लक्ष्मण मंडल, भोला सिंह पुष्कर, प्रवीण कुमार प्रणव, डॉक्टर अली इमाम, मिसम रिजवी, सुनील कुमार, नंदकिशोर कर्ण, आशीष कुमार महासागर, डॉक्टर अचल भारती, शंकर दास, आदर्श कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments