भूसिया में दो दिवसीय डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

भूसिया में दो दिवसीय डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत भूसिया गांव में हीरालाल वॉलीबॉल क्लब एवं नवयुवक संघ भूसिया के तत्त्वाधान में दो दिवसीय डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय भूसिया के प्रांगण में भूतपूर्व मुखिया सह लाइंस क्लब ऑफ रजौन के पूर्व अध्यक्ष नरेश मोहन पांडेय ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के क्रम में मौके पर पूर्व मुखिया शंभुनाथ वर्मा सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में बांका, भागलपुर एवं पड़ोसी राज्य झारखण्ड के गोड्डा जिले के कुल 15 टीम भाग ले रहे हैं, जिसमें भूसिया- ए व बी, कौशलपुर, परसा, जोठा, कठरंग, घोघा, महादेवपुर, बांका, बौंसी, गोड्डा, कोठिया, भागलपुर, बनियाचक, पीरपैंती की वॉलीबॉल टीम शामिल हैं। पहला मैच भूसिया-ए बनाम बौंसी टीम के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत भूसिया-ए टीम ने टॉस जीत कर किया, जिसमें भूसिया ने बौंसी को 2-1 से हराया। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एम्पायर के रूप में भूसिया के अमरेंद्र कुमार सिंह एवं पीयूष कुमार तथा स्कोरर के रूप में ब्रजेश कुमार योगदान दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नवयुवक संघ भूसिया एवं समस्त ग्रामवासी तन-मन से सहयोग कर रहे हैं।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments