छात्रों के बीच स्वच्छता को लेकर चला जागरूक अभियान

छात्रों के बीच स्वच्छता को लेकर चला जागरूक अभियान

 अमरपुर से दीपक कुमार।


अमरपुर  ( बांका ): शहर के एबी एसेंट पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डा. शालिनी साहा द्वारा सभी शिक्षक एवं बच्चों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया । जिसमें चलो सफाई की आदत डालें, गंदगी को कुड़ेदान में डालें ,विकसित हो राष्ट्र हमारा स्वच्छ हो नगर हमारा, प्लास्टिक हटाये जीवन बचायें धरती को स्वच्छ बनायें सहित अन्य स्लोगन लिखे तख्ती लिये अपने-अपने घर एवं मोहल्ला को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । वही इस अवसर पर प्राचार्य ने संबोधित करते हुए बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । तथा गंदगी से होने वाले गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता अपनाते हुए दूसरों को भी जागरूक करने का अपील की । उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन स्वच्छता अनिवार्य है । इससे जहां हम सुरक्षित रह सकते हैं, वहीं औरों को भी सुरक्षित रखने में कारगार हो सकते है । इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था शिवम जनस्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास पटना के रामचंद्र शर्मा , आकाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।


Post a Comment

0 Comments