भारतीय डाक जीवन बीमा को लेकर सिंहनान दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगाया गया जागरूकता शिविर

भारतीय डाक जीवन बीमा को लेकर सिंहनान दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगाया गया जागरूकता शिविर

रजौन, बांका: बुधवार 9 मार्च को बांका जिलांतर्गत रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रति लोगों में जागरुकता को लेकर शिविर लगाया गया। इस शिविर में सर्वप्रथम सभी मंचासीन अधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित भागलपुर जिले के जगदीशपुर उप डाकघर के उप डाकपाल एवं सभी ग्रामीण शाखा डाकपालों को संबोधित करते हुए भागलपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक रामपरीखा प्रसाद ने कहा कि इस बीमा के तहत बगैर प्रमाण पत्र के एक लाख तक का बीमा कराया जा सकता है। कालांतर में ग्रामीणों की विशेष सुविधा के लिए पोस्टल लाइफ इंश्यूरेंस और ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अलग कर दिया गया है। इसके तहत केवल सरकारी या अर्द्ध सरकारी सेवक ही इस बीमा का लाभ उठा सकते थे लेकिन अब ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ सरकारी, अर्द्ध सरकारी या कोई ग्रामीण इसका लाभ उठा सकते है। इस बीमा को गांव में ही डाकघर में कराने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। इसका प्रीमियम किसी भी शाखा डाकघर में जमा कर सकते है, साथ ही ग्रामीण डाक जीवन बीमा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर सिंहनान शाखा डाकपाल कुमार अभिषेक ने अपने संबोधन में कहा कि खासकर 10 वर्ष से नीचे की सभी बच्चियों के लिए सुकन्या खाता एवं जीवन बीमा से संबंधित चर्चा हुई। इस बैठक में जगदीशपुर एवं रजौन डाकघर के अधीनस्थ सभी डाकपाल का व्यवसाय संबंधित समीक्षा बैठक भी की गई। इस मेले में कुल 750 खाता खोलने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।मंच का संचालन कुमार अभिषेक ने किया। शिविर में डाक अधीक्षक रामपरीखा प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक मनोरंजन कुमार, उत्तरी डाक निरीक्षक सुनील कुमार, केंद्रीय डाक निरीक्षक सुमन झा, डाक सहायक भागलपुर कुंदन कुमार, शाखा डाकपाल कुमार अभिषेक, डाक वाहक अमरजीत कुमार, मुखिया रविंद्र कुमार वर्मा एवं जगदीशपुर के 19 एवं रजौन के 10 शाखा डाकपाल के साथ सिंहनान के समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे। शिविर के अंत में सभी आगंतुक अधिकारियों का अजय कृष्ण चौधरी व विजय कृष्ण चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments