होली के अवसर पर धोरैया विधायक ने ढोलक बजाते हुए फाग गाकर रंगोत्सव के आनंद को किया दोगुना

होली के अवसर पर धोरैया विधायक ने ढोलक बजाते हुए फाग गाकर रंगोत्सव के आनंद को किया दोगुना

रजौन, बांका : शुक्रवार को रंगोत्सव होली के अवसर पर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी ने रजौन, मालती, चकसफिया, खुशहालपुर समेत कई गांवों में पहुंचकर लोगों के साथ मिलकर होली का आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण युवाओं एवं बुजुर्गों को होली की शुभकामनाएं दी। इस क्रम में विधायक के साथ राजद के कई समर्पित कार्यकर्ता एवं समर्थक भी साथ-साथ चल रहे थे। होली के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय रजौन स्थित राजद कार्यालय परिसर एवं खुशहालपुर गांव में विधायक ने युवाओं एवं बुजुर्गों के साथ मिलकर फाग का जमकर आनंद उठाया। इस दौरान विधायक ने स्वयं फाग गाकर एवं ढोलक पर ताल देते हुए लोगों के बीच होली के आनंद को दोगुना कर दिया। विधायक भूदेव चौधरी ने ढोलक बजाते हुए जरा ठीक से ढ़ोलक बजाओ रे ढ़ोलकिया तेरा खिलौना ला देंगे, मत सोचो मत सोचो दिन रात जानकी मत सोचो सहित कई पारंपरिक फाग गीत गाकर रंगोत्सव को खुशनुमा बनाते हुए फागुन के रंगों को खुशियों से सराबोर कर दिया। इस दौरान ग्रामीण युवाओं के साथ-साथ कार्यकर्ता व समर्थक जमकर नाचते-झूमते नजर आए। रजौन राजद कार्यालय में होली मिलन समारोह के क्रम में मुख्यरूप से राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, राजद नेता उदय सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल रजक, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, पूर्व मुखिया परशुराम हरिजन अरविंद यादव, विष्णुदेव ठाकुर, संजय यादव, संजय झा, युवा नेता नयन सिंह नटवर, प्रियरंजन, नंदु यादव, अंबिका यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments