अनियंत्रित कार दुकान में घुसी, दो जख्मी
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया बाजार के चौक पर रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में स्टेशनरी दुकान के मालिक राजेश साह (42 वर्ष) एवं थाना क्षेत्र के जाखाजोर निवासी कुलदीप यादव की पत्नी मनिता देवी (35 वर्ष) शामिल हैं। जबकि गाड़ी मालिक भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के अजय कुमार बताया गया है। जो कि धनबाद से अपने चालक के साथ कार से घर आ रहा था। इसी दौरान बाजार के चौक पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में घुस गई। बताया गया कि उक्त महिला एवं दुकान मालिक दुकान के बाहर खड़े थे। घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना से सअनि सदलबल मौके पर पहुंचे तथा गाड़ी को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया। साथ ही जख्मी दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर कृपा सिंधु द्वारा प्राथमिक उपचार कर जख्मी महिला को देवघर रेफर कर दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...