पारिवारिक कलह में विवाहिता ने खाया  जहर

पारिवारिक कलह में विवाहिता ने खाया  जहर

 अमरपुर से दीपक कुमार




अमरपुर (बांका): पारिवारिक कलह में विवाहिता द्वारा जहर खा लेने से स्वजन ने गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया । महिला शंभूगंज थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव की खुश्बू कुमारी है । जिसका रेफरल अस्पताल में डा. अशोक कुमार साह द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । महिला के पति अरविंद झा ने बताया कि घरेलू कार्य को लेकर परिवार के सदस्य के बीच कहासुनी हुई । इसी गुस्से में घर में रखा फसल में देने वाला कीटनाशक दवा खा ली । प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य बनी हुई है ।

Post a Comment

0 Comments