दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ प्रभात रंजन, प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन, सभी सरकारी कर्मी व प्रबुद्धजन शामिल हुए। बीडीओ ने कहा कि कोरोना काल के दो साल बाद प्रखंड में पहली बार इस तरह के आयोजन का प्रयास है। इस होली मिलन समारोह में उपस्थित पदाधिकारी,कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि ने एक दुसरे को रंग अबीर लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रखंड परिसर पुरी तरह से रंग अबीर से रंगीन हो गया।कोरोना काल के दो वर्ष बाद लोगो में होली को लेकर इतनी उमंग दिखा। वही सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि होली आपसी प्रेम और रंगों का त्यौहार है। सभी लोग शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्व का आनंद लें।इस मौके पर थानाअध्यक्ष पंकज कुमार रावत, सीडीपीओ चंचला कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक सुभाष कुमार, सहित दर्जनो से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि व सरकारी कर्मी शामिल हुए।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...