रजौन, बांका: भागलपुर डिविजन के डाक अधीक्षक रामपरीखा प्रसाद ने शुक्रवार को रजौन उप डाकघर का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया डाकघरों में बचत खाता, आरडी सहित अन्य प्रकार के खाता खुलवाने से संबंधित जानकारी ली गई है। इस मौके पर डाक अधीक्षक ने बताया कि रजौन उप डाकघर अंतर्गत मोरामा शाखा डाकघर से 3 गांव धौनी, बामदेव एवं सोहानी को काट कर नया डाकघर का सृजन धौनी शाखा डाकघर के नाम से किया गया है। इस प्रकार जगदीशपुर उप डाकघर अंतर्गत पड़ने बाले शाखा डाकघर रूपसा से काटकर नया शाखा डाक घर मझगांय को सृजित किया गया है। इस प्रकार रजौन उप डाकघर में शाखा डाकघरों की संख्या 9 से बढ़कर 10 हो गई है। जबकि जगदीशपुर उप डाकघर में 18 से बढ़कर 19 शाखा डाकघर हो गई है। धौनी को नया शाखा डाकघर का सृजन एक फरवरी 2022 से हो गया है। धौनी एवं मझगांय दोनों नए शाखा डाकघर का विधिवत उद्घाटन बहुत जल्द कर दिया जाएगा। अभी धौनी नवसृजित शाखा डाकघर में पोस्ट मास्टर के रूप में विश्वजीत एवं पोस्टमैन के रूप में अतिरिक्त दायित्व राजावर शाखा के पोस्टमैन राजीव कुमार रंजन को सौंपा गया है। उप डाकपाल विकेश कुमार ने बताया मोरामा शाखा डाकघर से नव सृजित होकर धौनी को दर्जा मिलने के बाद मोरामा शाखा डाकघर में अब सिर्फ मोरामा, मड़नी, पिपराडीह एवं बाराटीकर चार गांव टोले ही शेष रहा है। मालूम हो रजौन उप डाकघर अंतर्गत शाखा डाकघर पतसौरी-खैरा, राजावर, कठौन, उपरामा, लीलातरी, मोरामा, बामदेव, लकड़ा चार से करीब नौ किलोमीटर के रेडियस में अवस्थित है। डाक अधीक्षक से प्रखंड वासियों ने घनी आबादी वाले गांव परघड़ी, महादा, बलथारा या कोतवाली जैसे गावों में भी शाखा डाकघर का सृजन कराने की मांग की है। परघड़ी ग्राम निवासी सह जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह, मुखिया चंदा रानी ने बताया परघड़ी-महादा जैसे घनी आबादी वाले गांव में शाखा डाकघर होना बहुत अनिवार्य है। इसके लिए डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद से परघड़ी गांव में शाखा डाकघर सृजन कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है। पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने बताया कि परघड़ी गांव में शाखा डाकघर सृजन के लिए गांव वाले चार दशक से मांग करते चला रहा है। शाखा डाकघर बहुत दूर बामदेव में रहने की वजह से ग्राम वासियों सहित आसपास के गांव टोले के लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि परघड़ी गांव में शाखा डाकघर का सृजन हो इसके लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपीएम विकेश कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, राजीव कुमार रंजन, विशाल कुमार अमित, केशव लाल राय, निर्मल कुमार, बांके बिहारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...