अमदाहा बालू घट पर छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू माफियाओं ने की रोड़ेबाजी, बालू लदी ट्रैक्टर के साथ एक चालक हुआ गिरफ्तार

अमदाहा बालू घट पर छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू माफियाओं ने की रोड़ेबाजी, बालू लदी ट्रैक्टर के साथ एक चालक हुआ गिरफ्तार

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के  सिंहनान पंचायत अंतर्गत चांदन नदी के तट पर अवस्थित अमदाहा प्रतिबंधित बालू घाट पर गुरुवार को अहले सुबह छापेमारी करने गई रजौन थाना पुलिस पर बालू माफियाओं ने पथराव करने की खबर प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को अहले सुबह रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अमदाहा बालू घाट पर छापेमारी करने गई थी, जहां मौके पर कई बालू लदी ट्रैक्टर जब्त भी की गई थी, लेकिन मौके पर काफी संख्या में उपस्थित बालू माफियाओं ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिसके बाद पुलिस एवं बालू माफियाओं के बीच काफी नोंकझोंक हुई। इस बीच जब्त किए गए कई ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागने में बालू माफिया एवं कारोबारी सफल रहे। इसकी सूचना आला अधिकारियों को करने के बाद मौके पर नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पुलिस बलों के साथ पहुंच कर स्थिति को संभाला। इसके बाद बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए मौके पर चालक को हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज करते हुए बालू से लदी ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए गोपालपुर गांव के ट्रैक्टर चालक फंटूश यादव को आरोपित किया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments