बांका: बिहार झारखंड की सीमा से सटे बिरनिया पंचायत के झींगाझाल स्थित संत अल्फोंसा विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों की स्कूल फीस व यात्रा किराया को अचानक बढ़ा देने का आरोप लगाते हुए छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय गेट के सामने अपना आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।बढ़ाये गये स्कूल फीस व यात्रा किराया को कम करने को लेकर अभिभावकों द्वारा प्राचार्य को दिए गए आवेदन को बिना देखे वापस लौटा देने और इसकी शिकायत जहां चाहे कर देने की धमकी दिए जाने से आक्रोशित अभिभावकों ने दर्दमारा सीमा को बांस का बल्ला लगाकर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों द्वारा दर्दमारा सीमा को दो घंटे तक जाम कर देने से बिहार और झारखंड की तरफ वहानों की लम्बी कतार लग गयी, और यात्रियों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं झारखंड में आगामी 14 मई को होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर बिहार और झारखंड के वरीय पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में भाग लेने जा रहे बांका के जिलाधिकारी को मार्ग बदलकर देवघर जाना पड़ा । सड़क जाम की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को पहले तो जाम हटाने में सफलता नहीं मिली। परन्तु पु अ नि चंचल कुमार और धर्मेंद्र कुमार के समझाने बुझाने पर विरोध प्रदर्शन बंद हुआ, और आवागमन के लिए मार्ग को खोल दिया गया । अविभावक बताते है की बीते कुछ ही दिनों पूर्व विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गयी थी । बैठक में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को स्कूल फीस व यात्रा किराया बढ़ाने जैसे मुद्दों पर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुईं।बाबजूद अभिभावकों के मोबाइल पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल फीस 1600 से बढ़ाकर 2400 से 2700 व यात्रा किराया 750 से बढ़ाकर 1100 से 1500 कर देने का मैसेज मिलते ही सैकड़ों की संख्या मे अभिभावकों ने विद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । बढ़ाये गए स्कूल फीस व यात्रा किराया पर विचार करने के लिए आवेदन को लेकर प्राचार्य के पास मिलने पहुंचे अभिभावकों को बिना आवेदन देखे इसकी कहीं भी शिकायत कर देने की धमकी कर हटा दिया गया। इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने चांदन- देवघर मुख्य सड़क मार्ग के दर्दमारा सीमा को जाम कर दिया ओर बीच सड़क पर बैठ गए। जाम हटाने गए स्थानीय पुलिस औऱ जसिडीह पुलिस निरीक्षक विक्रम प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीयों से बात कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...