डॉ मांडवी के साथ धोखाधड़ी, हत्या की जताई आशंका

डॉ मांडवी के साथ धोखाधड़ी, हत्या की जताई आशंका

(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति ) 
भोपाल। गुरूवार को 9 मसाला कैंपस में डॉक्टर मांडवी साहू ने  प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मैं भोपाल में अस्पताल बनाने के लिए जमीन खरीदी थी । मेरे फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा रामदास साहू उर्फ़ राहुल ,अनुज साहू, अंतेश आदि ने फर्जी रजिस्ट्री करा कर मेरी जमीन पर कॉलोनी काटा रहा है। मैंने अपने पूरे जीवन की जमा पूंजी से इस जमीन को खरीदा था । आर. डी साहू एक बिल्डर है जो कि मेरे साथ जालसाजी और धोखाधड़ी कर । मेरे जमीन को जबरदस्ती हड़पने की कोशिश कर रहा है । साथी ही बिल्डर आर.डी साहू मेरे अलावा लगभग 500 लोगों के साथ भी जालसाज़ी और धोखाधड़ी की है । मुझे जानमाल की क्षति पहुंचाने की लगातार धमकी  दी जा रही है । मेरी कभी भी हत्या की जा सकती है ।साथ ही हमें SC /ST  जैसे मामलों में फंसाने  का लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है । या तो मेरी हत्या कर दी जाएगी ।नहीं तो मुझे षड्यंत्र के तहत फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा। मैं एक डॉक्टर और महिला हूं। अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हूं । आप सभी  पत्रकारों के जरिए । मैं अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हूं । मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं कभी भी कुछ कर सकती हूं ।  

Post a Comment

0 Comments