उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के आवास पर हंगामा और तोड़फोड़

उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के आवास पर हंगामा और तोड़फोड़


बेतिया। केंद्र सरकार की अग्निपथ  योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों का हुजूम पूरे बेतिया  शहर में उत्पात मचा रहा है। सैकड़ों गाड़ियों के प्रदर्शकारियों ने तोड़े शीशे। बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया आवास पर छात्रों ने हंगामा किया ।साथ ही तोड़फोड़ भी किया। बीजेपी विधायक विनय बिहारी के गाड़ी का भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़े शीशे। विधायक ने कहा मेरी गाड़ी को भी तोड़ा गया है।इसमें चालीस साल के भी लोग थे। ये लोग नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं को गंदी गालियां दे रहे थे।इस भीड़ में राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे।  खबर है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल के आवास पर आगजनी  और पथराव  हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments