अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर " मानवता के लिए योग "कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर " मानवता के लिए योग "कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर " मानवता के लिए योग "कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर , पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी में जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में योग गुरु वीरेंद्र कुमार के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया ।

जिलाधिकारी के द्वारा योग गुरु  वीरेंद्र कुमार को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि निरोग जीवन के लिए योग करना अति आवश्यक है । योग हमारे शरीर को स्वस्थ एवं सबल बनाता है ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला नजारत शाखा पदाधिकारी, के साथ-साथ  समाहरणालय संवर्ग के सभी पदाधिकारी गण योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments