सेंटपाॅल स्कूल में वित्तीय प्रबंधन और सेवानिवृत्ति योजना पर कार्यशाला

सेंटपाॅल स्कूल में वित्तीय प्रबंधन और सेवानिवृत्ति योजना पर कार्यशाला

(आदित्य दुबे / चम्पारण नीति )

भोपाल ।सेंट पॉल को-एड स्कूल, भोपाल में 'वित्तीय साक्षरता और सेवानिवृत्ति योजना की मूल बातों' पर एक ऑफ़लाइन सत्र आयोजित किया गया । यह सत्र सीबीएसई द्वारा विभिन्न विद्यालयों के लिए निवेशक शिक्षा और जागरूकता पहल से संबंधित गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया । 

यह सत्र सेबी विनियम, 1996 के संदर्भ में था। कार्यशाला  के प्रमुख वक्ता  कंपनी सेक्रेटरी श्री अमन जैन ने वित्तीय नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों का ध्यान केंद्रित किया।   शिक्षकों ने भविष्य की  योजना बेहतर तरीके से बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की। वित्तीय योजना  एक ऐसी योजना है जो समय -समय पर परिवर्तित होती रहती है। ऐसी अवस्था में योजना बनाते समय वर्तमान एवं भविष्य को ध्यान में अवश्य रखकर पर्याप्त योजना तैयार करना चाहिए जो परिस्थिति के अनुरूप उचित हो ।जैसे ही आप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाते हैं  वैसे ही भविष्य की वित्तीय प्रबंधन की योजना बना लेना चाहिए ।

सत्र में सेंट जेवियर्स को-एड स्कूल, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल भेल, सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल, सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, एमजीएम को-एड स्कूल और सेंट पॉल को-एड स्कूल के143 शिक्षकों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments