रजौन, बांका : रजौन-धौनी बीआरसी परिसर में मंगलवार 29 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में दो पाली में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। जहां प्रथम पाली का गुरु गोष्ठी कॉम्प्लेक्स वार 10:30 से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली का गुरु गोष्ठी दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक रखी गई थी। गुरु गोष्ठी का संचालन बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम एवं एमडीएम आरपी सतीश कुमार कर रहे थे। गुरु गोष्ठी में जिले से कोई भी अधिकारी नहीं आए हुए थे। गुरु गोष्ठी में 15 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें से वीरगति थ्री पॉइंट शून्य के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12वीं तक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की समीक्षा के साथ-साथ विगत 28 अगस्त दिन सोमवार को विद्यालय स्तर पर आयोजित कक्षा 1 से 3 के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की समीक्षा, विद्यालय स्तर पर कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन पर चर्चा के अलावे दिनांक 29 अगस्त एवं 30 अगस्त को विद्यालय स्तर पर सप्ताहिकी मूल्यांकन, शाला सिद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा स्वत मूल्यांकन कर शाला सिद्धि के पोर्टल पर अपलोड किए जाने, इंस्पायर अवार्ड के तहत कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर न्यू आइडिया अपलोड किए जाने, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यूथ क्लब एवं इको क्लब की गठन पुनर्गठन एवं संचालन की समीक्षा, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित क्लब की गठन पुनर्गठन एवं संचालन, प्रखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा एवं सभी शिक्षकों के द्वारा ई-शिक्षक कोष ऐप डाउनलोड करने एवं उसमें विद्यालय एवं शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराई जाने पर चर्चा एवं समीक्षा, विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की समीक्षा, विद्यालय स्तर पर गठित बाल संसद का मासिक बैठक पर चर्चा, जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा निजी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का नियमित रूप से क्रियान्वयन की समीक्षा, विद्यालय प्रवेश उत्सव विशेष नामांकन अभियान 2023 में नामांकित बच्चों की सूची एवं विद्यालय स्तरीय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी ली गई, विद्यालय परिसर का नियमित रूप से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावे विद्यालय के वर्ग कक्षा में उपलब्ध श्यामपट्ट का कार्यक्रम एवं नियमित रूप से उपयोग पर चर्चा की गई। गुरु गोष्ठी के दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजय कुमार, कुमार गौरव, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, केआरपी भूपाल पूर्वे, विद्यालय प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, भगवान तांती, अरुण कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, सुभाष कुमार सिन्हा, सोपेन कुमार राय, संजय कुमार राय, विकास पासवान, शंभू प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, उषा कुमारी, करुणा कुमारी, बजरंगी दास, अनिता कुमारी, लता कुमारी, शंभू नाथ भारती, ब्रजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार विष्णुपुर, अशोक कुमार सिंह दुर्गापुर, कुमार गौरव सहित दोनों पाली में विद्यालय प्रधानों ने शत प्रतिशत भाग लिया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...